ICAI CA November 2020 Exam Postponed: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने 24 और 25 नवंबर 2020 को आयोजित होने वाली परीक्षा तमिलनाडु और पुडुचेरी में स्थगित कर दी गई है। निवार चक्रवात (Nivar cyclone) के कारण भारी बारिश और समस्याओं को देखते हुए परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। परीक्षा को स्थगित करने की अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर देखी जा सकती है। ICAI ने आधिकारिक ट्वीट करके भी जानकारी शेयर की है।
चेन्नई, कुड्डलोर, कांचीपुरम, कराईकुडी, कुंभकोणम, नागपट्टिनम, पुदुक्कोट्टई, तिरुवल्लुर और विल्लुपुरम और पुडुचेरी में परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, पुनर्निर्धारित इंटरमीडिएट और आईपीसी परीक्षा 9 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी और अंतिम (पुरानी और नई) परीक्षा 11 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी हो चुके हैं, वही, एडमिट कार्ड बदली हुई तारीखों पर होने वाली परीक्षा के लिए भी मान्य होंगे। हालांकि, अन्य सभी शहरों के लिए परीक्षा का कार्यक्रम पहले जैसा ही रहेगा।
Be First to Comment