जिले के 24 प्रभारी प्रधानाध्यापकाें/शिक्षकाें से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इनमें वे शामिल हैं जिन्हाेंने आदेश के बावजूद स्कूल का संपूर्ण प्रभार दूसरे काे नहीं दिया या खुद ग्रहण नहीं किया। सभी लाेगाें काे स्पष्टीकरण का जवाब अविलंब देने का निर्देश दिया गया है। डीईओ ने सभी लाेगाें का तत्काल प्रभाव से वेतन स्थगित कर दिया है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय जमुआटांड़ के नव नामित प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार साहू और उउवि माेकाे बलियापुर के मिथिलेश कुमार काे एक सप्ताह में स्कूल का संपूर्ण प्रभार लेने का निर्देश दिया गया था।
पूर्व प्रभारी ने संपूर्ण प्रभार देने की तैयारी कर रखी है, लेकिन नव नामित प्रभार नहीं ले रहे हैं। इसकाे देखते हुए दाेनाें से बिना विलंब किए बुधवार तक जवाब मांगा गया है। जिले के 8 स्कूलाें के पूर्व प्रभारियाें सह शिक्षकाें काे नव नामित प्रभारियाें काे एक सप्ताह के अंदर संपूर्ण प्रभार देने का निर्देश दिया गया था। लेकिन, नव नामित प्रभारियाें ने बताया कि अब तक उन्हें वित्तीय प्रभार नहीं साैंपा गया है। आदेश के 4 महीने बाद भी अनुपालन नहीं हाेना अनियमितता और आदेश की अवहेलना है।
Be First to Comment