लखनऊ. राजधानी लखनऊ के सराफा बाजार में रौनक बढ़ गई है। एक हफ्ते के अंदर सोने के भाव (Gold Rate) 1900 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हुए हैं। इसका असर चांदी (Silver Rate) पर भी साफ दिख रहा है। पिछले एक सप्ताह के भीतर चांदी के दाम 5100 रुपये प्रति किलो कम हुए हैं। सराफा कारोबारियों के मुताबिक कोरोना वायरस की वैक्सीन आने के कारण लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में सोने-चांदी के दामों में गिरावट आई है।
खरीदारी का सही मौका
कारोबारियों क मुताबिक जो लोग शादी या अन्य किसी कार्यक्रम के लिए जेवर खरीदना चाहते हैं, उनके लिए ये सुनहरा मौका है। राजधानी लखनऊ में 24 कैरेट सोने के दाम (जीएसटी सहित) 52,750 रुपये प्रति 10 ग्राम थे, जबकि 6 जनवरी को सोने का भाव 54,650 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं एक हफ्ते के अंदर चांदी के दाम भी करीब 5100 रुपये प्रति किलो कम हुये हैं। 13 जनवरी को सराफा बाजार में चांदी का भाव 66,300 रुपये प्रति किलो हो गया है। वहीं पिछले हफ्ते चांदी 71,400 रुपये प्रति किलो बिक रही थी। हालांकि पिछले तीन दिनों में सोने और चांदी के दामों में फिर बढ़ोत्तरी हुई है।
यह भी पढ़ें: अपने उच्चतम स्तर से 2790 रुपए सस्ता है सोना, जानें आज के भाव व निवेश का सही समय
10 दिनों में सोने के दाम
कोरोना वैक्सीन का असर
लखनऊ सराफा एसोसिएशन के संगठन मंत्री आदिश जैन के मुताबिक कोरोना महामारी के बीच वैक्सीन आने से सोने के भाव कम हुए हैं। इसके अलावा मकर संक्रांति के बाद मांगलिक कार्य शुरू होते हैं, इसलिए बाजार में रौनक लौट आई है।
Be First to Comment