झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद कांके डैम को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई तेज हो गई है। नगर निगम पिछले चार माह से सर्वे और भवनों के नक्शे की जांच कर रहा था। 120 से अधिक भवन की जांच की थी। इसमें 33 भवन मालिकों को नोटिस भेजकर नक्शा जमा करने का निर्देश दिया था। 9 भवन मालिकों ने न तो जमीन का कागज जमा किया और न नक्शा।
इसे गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने संबंधित घरों को ध्वस्त करने का आदेश दिया है। निगम की टीम ने भवन मालिकों को घर खाली करने का नोटिस भेज दिया है। 7 जनवरी को निगम और प्रशासन की टीम 9 घरों को तोड़ने के लिए जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने पुलिसबल को प्रतिनियुक्त कर दिया है। इसके पहले हेहल सीओ ने भी 99 भवन मालिकों को नोटिस भेजकर कागजात जमा करने का निर्देश दिया था।
पार्किंग में सिर्फ खड़ी होंगी गाड़ियां, दुकानें लगीं तो ठेकेदार से जुर्माना वसूली
नगर निगम के पार्किंग स्थल पर अब सिर्फ वाहनों की पार्किंग होगी। इसकी जिम्मेवारी नगर निगम के इंफोर्समेंट अफसरों के दी गई है। वे पार्किंग स्थलों की जांच करेंगे, इस दौरान किसी पार्किंग स्थल पर फूड वैन या दुकानें मिलीं तो ठेकेदार पर 2 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। नगर आयुक्त ने वाहन पार्किंग स्थल को अतिक्रमणमुक्त रखने के लिए सभी जोन के पार्किंग स्थल की नियमित जांच करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि अक्सर वाहन पड़ाव स्थल पर ठेला या फूड वैन लगने की शिकायत मिलती है। इस वजह से वाहन से जाने वालों को सड़कों पर वाहन लगाना पड़ता है।
डेली मार्केट टैक्सी स्टैंड-कांके रोड में लगी रहती हैं दुकानें
एमजी रोड में डेली मार्केट टैक्सी स्टैंड का ठेका वाहन पार्किंग के लिए दिया गया है। वहीं कांके रोड में एक मॉल के सामने वाहनों की पार्किंग का ठेका दिया गया है, लेकिन दोनों स्थानों पर फूड वैन और ठेले लगे रहते हैं। फूड वैन और ठेला संचालकों से पार्किंग ठेकेदार प्रति माह मोटी रकम की वसूली करते हैं।
आठ पार्कों में बने ओपन जिम का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री करेंगे
नगर निगम द्वारा बनाए गए पार्कों में बच्चों के लिए कई झूले लगाए गए जा रहे हैं। वहीं लाेगाें काे सेहतमंद बनाने के लिए ओपन जिम बनाया जा रहा है। ओपन जिम का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी करेंगे। यह जानकारी मेयर आशा लकड़ा ने दी। उन्हाेंने बताया कि पिछले वर्ष राज्य सभा सांसद से शहर के पार्कों में ओपन जिम लगाने के लिए सहयाेग मांगा गया था। उन्हाेंने 1.63 कराेड़ रुपए की स्वीकृति दे दी। उसी फंड से 8 पार्कों में ओपन जिम बनाया जा रहा है।
Be First to Comment