उत्तर प्रदेश ATS ने शुक्रवार को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में सेना के एक जवान को हापुड़ से गिरफ्तार किया है। ATS सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए जवान ने वॉलिंटियर रिटायरमेंट के लिए एप्लाई किया है। उसके पास से भारत की जासूसी करने के सबूत मिले हैं। फिलहाल ATS की टीम जवान से पूछताछ कर रही है।
48 घंटे से उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में छापेमारी जारी
ATS की टीमें उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी छापेमारी कर रही हैं। टीम रोहिंग्या के लोगों की तलाश में बीते 48 घंटे से एटीएस की एक दर्जन से ज्यादा टीमें छापेमारी में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि उसी कड़ी में सेना के जवान का एटीएस को इनपुट मिला था। फिलहाल यूपी एटीएस सेना का जवान यूपी एटीएस की हिरासत में हैं आगे की पूछताछ और छापेमारी जारी है।
Be First to Comment