सीवान शहर के बैंक चौक स्थित एक कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई, जिसमें पिस्टल और चाकू तक चल गए। एक छात्र चाकू लगने से बुरी तरह घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद तू-तू, मैं-मैं से बढ़कर चाकूबाजी में तब्दील हो गया। एक गुट के छात्रों ने दूसरे गुट के 20 वर्षीय अंकित कुमार सिंह के सिर पर पिस्टल की बट से हमला कर दिया, फिर पैर में चाकू घोंप दिया। इसके बाद पहले गुट के सभी छात्र फरार हो गए। अंकित कुमार सिंह कापियां निजमत गांव निवासी संजय सिंह का पुत्र है।
जख्मी अंकित ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन उसे आननफानन में एक निजी क्लीनिक ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों उसे PHC रेफर कर दिया। वहां से बेहतर उपचार के लिए उसे सीवान सदर अस्पताल भेज दिया गया।
जख्मी अंकित कुमार सिंह ने बताया कि बंगरा गांव के कुछ छात्र कोचिंग में आए दिन दबंगई दिखाते थे। इसी बात का विरोध करने पर बंगरा गांव के 10 से 12 छात्रों ने गुट बनाकर उसपर हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस छात्रों से पूछताछ कर छानबीन में लगी है।
Be First to Comment