सीबीएसई ने विद्यार्थियों के परीक्षा संबंधित सवाल दूर करने के लिए सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। इससे जिले के कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड के हजारों परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र के पैटर्न की जानकारी मिलेगी। इसके लिए विद्यार्थी को सीबीएसई की वेबसाइट http://cbseacademic.nic.in/ पर विजिट कर सैंपल पेपर 2020-21 में जाना होगा। जहां हर परीक्षार्थी हर विषय के सैंपल पेपर, मार्किंग स्कीम व केस स्टडी प्रश्न का उत्तर कैसे देना है इसके बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे। प्रश्न पत्र में क्या पूछा जा सकता है, मल्टीपल चॉइस के कितने प्रश्न आएंगे। ये सारी जानकारी विद्यार्थी को सीबीएसई की वेबसाइट में दिए गए सैंपल पेपर से मिलेगी। परीक्षार्थियों के मन में चल रहे प्रश्न पत्र को ले सवाल दूर होंगे।
प्री- बोर्ड से लेकर बोर्ड की आसानी से कर सकते हैं तैयारी: फरवरी से मार्च तक बोर्ड की होने वाली परीक्षा की तिथि में विस्तार कर दिया गया है। इस बार सीबीएसई की ओर से परीक्षा 4 मई से 10 जून तक चलेगी। जबकि परिणाम 15 जुलाई तक घोषित किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को इस बार तीन माह अधिक परीक्षा की तैयारी करने का समय मिल गया है। कोरोना के चलते इस साल ज्यादातर विद्यार्थियों की पढ़ाई ऑनलाइन हुई है। विद्यार्थी आगामी माह में बोर्ड की तैयारी आसानी से कर सकते हैं।
परीक्षा की तैयारी में इन बातों का रखें ध्यान
स्टूडेंट्स मैथमेटिक्स इंस्टीच्यूट के निदेशक विकास ने कहा कि हर विषय को ध्यान से पढ़ें। लिखने का ज्यादा अभ्यास करें। इससे राइटिंग सुधरेगी, परीक्षा में समय अनुसार पेपर पूरा कर पाएंगे। टाइम टेबल बनाकर हर विषय की समय निर्धारित कर तैयारी करें। विद्यार्थी तनावमुक्त होकर परीक्षा की तैयारी करे। विषय में महत्वपूर्ण चीजों को पढ़ते समय अंडरलाइन करें। दूसरी बार में फोकस करें।
विद्यार्थियों को तीन माह का अतिरिक्त समय
संत पॉल स्कूल चेयरमैन डॉ एसपी वर्मा ने कहा कि बोर्ड ने विद्यार्थियों के लिए वेबसाइट पर सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। इससे विद्यार्थी सैंपल पेपर देकर अपने परीक्षा संबंधित सारे सवाल दूर कर सकते है। विद्यार्थी समय अनुसार अपने सिलेब्स की पूरी तरह तैयारी कर लें। विद्यार्थियों को इस बार बोर्ड की परीक्षा के लिए तीन माह का अतिरिक्त समय मिलेगा। इसमें तैयारी पूर्ण करें।
सीबीएसई ने परीक्षार्थियों की तैयारी के लिए सैंपल पेपर किए जारी, प्रश्न पत्र के पैटर्न की मिलेगी जानकारी [Source: Dainik Bhaskar]
More from बिहार समाचारMore posts in बिहार समाचार »
- कंकड़बाग थाना नहीं कर रहा FIR; साल भर पहले की थी लव मैरिज, रविवार को कमरे में मिली थी लाश [Source: Dainik Bhaskar]
- सोशल मीडिया अकाउंट में लगी लड़की की तस्वीर तो चौंक गए पूर्व मंत्री; केस दर्ज कराया [Source: Dainik Bhaskar]
- ससुराल वालों ने शव भी गायब किया; सास-ससुर अरेस्ट, फरार पति-जेठानी के साथ शव भी खोज रही पुलिस [Source: Dainik Bhaskar]
- भूपेंद्र यादव के राजद के सफाए पर भड़के जगदानंद, कहा- हर *** वाले का जवाब नहीं दिया जाता [Source: Dainik Bhaskar]
- पटना के 16 सेंटरों में इंजेक्शन लगाने वालों को पहले ट्रेनिंग का टीका लगाएंगे ट्रेनर, बुधवार को आखिरी इंटरनल ड्राई रन [Source: Dainik Bhaskar]
Be First to Comment