स्वच्छता सर्वेक्षण की उल्टी गिनती शुरू हाे गई है। राज्य के सभी निकायाें ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। सर्वेक्षण काे लेकर प्रचार-प्रसार के साथ सिटीजन फीडबैक पर भी फाेकस किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन ने नए साल में पहले सप्ताह के सिटीजन फीडबैक का परिणाम घाेषित कर दिया गया है। धनबाद पूरे राज्य में पहले पायदान पर आया है, जबकि रामगढ़ नगर नगर परिषद दूसरे, रांची तीसरे और देवघर नगर निगम चाैथे पायदान पर आए।
सिटी मैनेजर प्रेम प्रकाश के अनुसार सिटीजन फीडबैक में अपना शहर पूरे सप्ताह नंबर वन पर ही कायम रहा। इसका परिणाम हर सप्ताह जारी किया जाता है। इस साल मार्च-अप्रैल में केंद्रीय टीम लाेगाें से फीडबैक लेने आएगी। 1 से 7 जनवरी के बीच धनबाद नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले कुल 16815 लाेगाें में से 11968 ने मोबाइल एप, 4837 ने पाेर्टल और 10 लाेगाें ने टाॅल फ्री नंबर 1969 पर अपनी राय दी।
Be First to Comment