थाना क्षेत्र के परोरिया गांव के कई ग्रामीणों ने गुरुवार को सरकारी नाला में अतिक्रमण के विरुद्ध मयूरहंड थाना में आवेदन दिया। ग्रामीणों में सुरेश यादव, रामानन्द यादव, रामचन्द्र यादव, रामभरोस यादव, डेगन यादव समेत कई ग्रामीणों ने थाना पहुंच कर अतिक्रमण के विरुद्ध आवेदन दिया।
ग्रामीणों ने बताया परोरिया गांव के लांजी आहार से बेला सिमाना तक लगभग 15 कड़ी चौड़ा नाला गया है। जहां बेला गांव के एक ग्रामीण ने नाला में दीवार निर्माण कार्य को रोकवाने का प्रयास किया। निर्माण कार्य नही रूक सका तो परोरिया गांव के 41 ग्रामीणों ने आवेदन में हस्ताक्षर बनाकर आवेदन दिया।
Be First to Comment