पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान शुरू हो गया है। मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने आरोप लगाते हुए कहा कि चंदा मांगने गये लोगों पर पथराव करा सकती है भारतीय जनता पार्टी। उनके बयान पर पलटवार करते हुए योगी के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलाने वाले आज पत्थर की चलाने बात कर रहे हैं।
लोगों पर पथराव करा सकती है भाजपा : सपा सांसद एसटी हसन
मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन ने कहा, राजनीतिक लाभ के लिए राम मंदिर का चंदा लेने निकले लोगों पर पथराव करवा सकती है भारतीय जनता पार्टी। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा खत्म हो गया है, लेकिन भाजपा के लोग जब चंदा लेने निकलेंगे तो चंद बिके हुए मुसलमानों से पथराव करवा देंगे। पथराव के बाद जो होगा वो आप मध्य प्रदेश में देख चुके हैं। इसके माध्यम से हिंदुओं को ये सन्देश दिया जाएगा कि हम ये हालत कर सकते हैं।
कारसेवकों पर गोली चलाने वाले आज पत्थर की बात कर रहे हैं : मोहसिन रजा
योगी आदित्यनाथ सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा ने कहा, अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलाने वाले आज पत्थर चलाने की बात कर रहे हैं। यह लोग सीधे तौर पर प्रभु श्रीराम पर आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं को धमकाने का कार्य कर रहे हैं। उनका बयान प्रदेश का सौहार्द बिगाड़ने के लिए और साम्प्रदायिक तनाव फैलाने के लिए प्रयास है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को अपना स्टैंड साफ करना चाहिए कि वह राम मंदिर निर्माण के साथ खड़े हैं या विरोध में।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के करीबी अफसर रहे एके शर्मा बीजेपी में शामिल, जा सकते हैं विधान परिषद
Be First to Comment