पत्रिका न्यूज नेटवर्क
चित्रकूट. धर्मनगरी चित्रकूट पहुंचे अखिलेश यादव ने कामतानाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा भी लगाई। पत्रकारों बातचीत में अखिलेश यादव ने कहाकि मंदिर के पुजारी, संत, व्यापारी और दुकानदार सभी समाजवादी पार्टी के सरकार द्वारा किए गए कामों को याद कर रहे हैं। कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर चित्रकूट का सुंदरीकरण किया जाएगा। लक्ष्मण पहाड़ी का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विकास होगा। रामलीला के मंचन से जुड़े कलाकारों को धर्मजाति के भेद के बिना विशेष पेंशन दी जाएगी। चित्रकूट में बड़ी हवाई पट्टी भी बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के चार साल पूरे हो रहे हैं पर सभी काम अधूरे हैं।
बीजेपी पर तंज कसते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि चित्रकूट में रोप-वे का रंग रोगन तो हो गया परन्तु लक्ष्मण पहाड़ी, मंदिर परिसर और चित्रकूट के कई मार्ग उपेक्षा के शिकार हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार के समय चित्रकूट में पर्यटन विकास के लिए बड़े विमानों और व्यवसायिक उड़ानों हेतु हवाई पट्टी का जो काम शुरू हुआ था भाजपा सरकार में ठप्प पड़ा है। विकास का कहीं पता नहीं।
यह भी पढ़ें : Pics : चित्रकूट में कुछ इस अंदाज में नजर आये सपा प्रमुख अखिलेश यादव
Be First to Comment