लूटपाट, स्नैचिंग और वाहन चोरी के लिए चोरी के वाहनों का इस्तेमाल करने वाले 2 शातिर बदमाशों को बुध विहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ दीपू उर्फ बोदा और दीपक उर्फ कुलदीप और चुहिया के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से 4 दोपहिया वाहन, 4 महंगे मोबाइल फोन और दर्जनभर चाबियों बरामद की है।
डीसीपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि दोपहिया वाहनों पर कई जगह पर बदमाश राहगीरों से वारदात कर चुके थे। जिसको लेकर थानास्तर पर सरप्राइज चैकिंग की जा रही है। बुध विहार एसएचओ की देखरेख में पुलिस टीम वाहन चैकिंग पर ज्यादा जोर दे रही है।
Be First to Comment