पीडीएस अनाज की जमाखाेरी और काला बाजारी की सूचना पर गुरुवार काे जिला प्रशासन ने भागा में छापामारी अभियान चलाया। एडीएम लाॅ एंड ऑडर चंदन कुमार के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने भागा गढ़िवान पट्टी स्थित राम ट्रेडर्स एंड फ्लाेवर मिल, सिद्धि विनायक ट्रेडर्स चावल व गेहूं के थाेक विक्रेता तथा उदय अग्रवाल के गाेदाम में छापेमारी कर स्टाॅक की जांच की। छापामारी हाेते देख दुकानदार पीडीएस और गल्ला दुकान बंद कर भाग निकले।
एक घंटा तक इन प्रतिष्ठानाें के स्टाॅक व रजिस्टर की जांच हुई। जामाडाेबा बाबू वासा स्थित मां अम्बे आटा चक्की संचालक संताेष ने गेहूं खरीदारी काे लेकर जाे बिल प्रस्तुत किया था, वह बिल राम ट्रेडर्स एंड फ्लावर मिल का है। राम ट्रेडर्स एंड फ्लावर मिल गाड़ीवान के गाेदाम काे सील कर दिया गया है। स्टॉक रजिस्टर व खरीदारी का रजिस्टर भी मांगा गया है।
एडीएम लाॅ एंड ऑडर ने कहा कि पूछताछ में प्रतिष्ठान संचालक ने स्वीकार किया है कि मां अम्बे आटा चक्की ने जाे बिल दिया है, वह बिल उनके प्रतिष्ठान का नहीं है। उनके प्रतिष्ठान के नाम पर फर्जी बिल प्रस्तुत किया गया है। फर्जी बिल प्रस्तुत करने काे लेकर आटा चक्की संचालक पर केस होगा।
आपूर्ति विभाग की रिपाेर्ट के बाद की गई छापेमारी
3 जनवरी काे एडीएम लाॅ एंड ऑर्डर ने जामाडाेबा स्थित मां अंबे जनवितरण प्रणाली की दुकान तथा मां अम्बे आटा चक्की में छापेमारी की थी, जिसमें आटा चक्की में 110 बाेरा गेहूं रखा मिला था। जिला आपूर्ति विभाग द्वारा जांच में राम ट्रेडर्स एंड फ्लावर मिल के मालिक ने गेहूं देने की बात स्वीकारी थी।
इसकाे लेकर जांच अधिकारी एमओ निर्मल कुमार सिंह ने संदेह व्यक्त किया था। इसके बाद एडीएम ने यह छापेमारी की। एडीएम लाॅ एंड ऑर्डर कहना है कि जल्द ही बरवाअड्डा के उन प्रतिष्ठानाें की भी जांच की जाएगी, जिनका बिल आटा चक्की संचालक ने प्रस्तुत किया है।
Be First to Comment