लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने 13 जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की है। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की सहमति के बाद जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी की गई है। इलाहाबाद से सुरेश यादव व भदोही से मबूद खान को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- देश के 50 लोकप्रिय जिला कलक्टरों की सूची में यूपी के सर्वाधिक डीएम शामिल, देखें लिस्ट
इसके अतिरिक्त अमित वर्मा को अंबेडकर नगर का, वीरेंद्र पटेल को गोंडा का, राघवेंद्र सिंह मीनू को आगरा का, सुबोध शर्मा को मुजफ्फरनगर का, कुंवर तौकीर अली को बुलंदशहर का, नौशाद मंसूरी को कानपुर नार्थ का, शैलेंद्र दिक्षित को कानपुर साउथ का, अजय दुबे को मैनपुरी का, अजय कुमार श्रीवास्तव को लखनऊ नार्थ का, आनंद श्रीवास्तव को देवरिया का, अमीर हारून को कन्नौज का जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- बदायूं गैंगरेपः मुख्य आरोपी ने किए चौंकाने वाले खुलासे, कहा- मृतका से थे संबंध, यूं हुई मौत
Be First to Comment