सजौर निवासी ब्यूटी कुमारी बुधवार को शादी के जोड़े में पुलिस ऑफिस पहुंच गई और एसएसपी निताशा गुड़िया से मिली। ब्यूटी ने एसएसपी को बताया कि वह बालिग है और उसने अपनी मर्जी से प्रेमी संजीव कुमार से शादी की है। लेकिन पिता ने सजौर थाने में पति और ससुर पर अपहरण का झूठा केस कर दिया है। मेरा अपहरण नहीं हुआ है।
एसएसपी ने मामले की जानकारी सजौर थानेदार को दी और अपहृत युवती का कोर्ट में बयान कराने का निर्देश दिया। ब्यूटी ने बताया कि संजीव से वह प्रेम करती है। लेकिन मेरे माता-पिता किसी दूसरे लड़के से मेरी शादी कराना चाहते थे। इस कारण 27 दिसंबर को गोनूधाम मंदिर में अपने प्रेमी संजीव से शादी कर ली। इस दौरान पता चला कि मेरे पिता ने थाने में अपहरण कर केस कर दिया है। उधर, ब्यूटी के बरामदगी की जानकारी पाकर उसके माता-पिता व भाई एसएसपी ऑफिस पहुंच गए। पिता का रो-रो कर बुरा हाल था।
Be First to Comment