मुंगेर के असरगंज प्रखंड के ममई गांव स्थित लाल बहादुर शास्त्री किसान उच्च विद्यापीठ में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए बच्चे शुक्रवार को निगेटिव बता दिए गए। शुक्रवार को स्कूल खुलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शिक्षकों एवं स्कूली बच्चों की रैंडमली रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच की गई। जांच में 22 बच्चों के साथ 2 शिक्षिकाएं और एक कर्मचारी की रिपोर्ट निगेटिव आई। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के मात्र 24 घंटे बाद निगेटिव आ जाना कई सवाल खड़े कर रहा है।
इस संबंध में मुंगेर के सिविल सर्जन (CS) डॉ. अजय कुमार भारती ने बताया कि वे खुद असरगंज गए थे। असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी से बात की और सभी कोरोना संक्रमित लोगो की रिपीट जांच करवाई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
सिविल सर्जन ने बताया कि प्रत्येक दिन दो-ढाई हजार लोगों का टेस्ट किया जा रहा है। इनमें 2 या 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। कभी-कभी लोगों की रिपोर्ट निल भी आती है, ऐसे में 25 लोगों की रिपोर्ट अचानक से पॉजिटिव आना अपने आप में बड़ी बात है। वैसे हमने प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही इस तरह की घटना फिर ना हो इस पर भी ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है। बहरहाल कुल मिलाकर पूरे मामले में देखा जाए तो इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग कि कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है।
Be First to Comment