अंचल कार्यालय मयूरहंड से शिक्षण संस्थानों में आय-प्रमाण जमा करने के लिए आवेदन किया जा रहा है। आवेदन में आय संबंधी शपथ-पत्र देना रहता है। दर्जनों छात्रों ने आय प्रमाण पत्र निर्गत करवाने में पिता या माता की आय सम्बन्धी न्यायालय का शपथ पत्र सौंप रहे हैं।
इससे अंचल निरीक्षक ने अपने लॉगिन में आपत्ति जताते हुए दर्जनों आवेदन विचाराधीन में डाल दिया। इस संबंध में जनहित में निर्देश जारी करते हुए अंचल निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राओं के शपथ-पत्र से आय-प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जा सकता। इससे प्रमाण पत्र बनने में देरी होगी।छात्रों को समय पर प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिये अंचल कार्यालय तत्पर पर है।पर अधूरे व त्रुटि पूर्ण आवेदन से छात्रों की परेशानी बढ़ गयी।
Be First to Comment