प्रखंड के उच्च विद्यालय माणिकपुर के खेल मैदान में नद्यांचल कप क्रिकेट टूर्नामेंट के आठवें मुकाबले में माणिकपुर ने खावा को 28 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। टाॅस जीतकर खावा की टीम ने माणिकपुर को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।
माणिकपुर की टीम ने निर्धारित 16 ओवर के मैच में 8 विकेट के नुकसान पर 228 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें माणिकपुर के बल्लेबाज सोनू ने आतिशी पारी खेलते हुए मात्र 35 गेंदों में 113 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं श्रीराम ने 9 गेंदों में 32 रन की धुआंधार पारी खेली।
खावा के गेंदबाजों में दयानंद ने 4 एवं गुजन ने 3 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी खावा की टीम के खिलाडियोें ने काफी संघर्ष किया लेकिन 200 रन पर पूरी टीम सिमट गयी। खावा की ओर से जागो ने 26 गेंद में 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जबकि पिंटू ने 16 गेंद में 40 एवं गुंजन ने 10 गेंदों में 26 रन बनाये।
माणिकपुर के बल्लेबाज सोनू के द्वारा 35 गेंद में 113 रन की शतकीय पारी खेलने पर मुख्य अतिथि पूर्व प्रखंड प्रमुख सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने मेडल देकर सम्मानित किया। मैच में काॅमेंट्री सौरव और विकास ने किया जबकि स्कोरर की भूमिका बिट्टू कुमार और निर्णायक के रूप में नागेन्द्र और विकास ने सराहनीय भूमिका निभाया।
Be First to Comment