पटना के नगर उपायुक्त राकेश कुमार झा का बेटा शुक्रवार को अपनी मां को लेकर थाना पहुंचा। मां के साथ मारपीट के बाद उसने जुबान खोली और घर में कैसे उपायुक्त हिंसा करते हैं, इसकी पूरी पोल खोलकर रख दी। पटना नगर निगम में तैनात डिप्टी कमिश्नर राकेश कुमार झा के बेटे प्रत्यूष झा ने अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बेटे ने पिता पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए रुपसपुर थाना में आवेदन दिया है। आरोप है कि डिप्टी कमिश्नर बेटे के साथ अपनी पत्नी के साथ भी मारपीट करते हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामले की जांच कर रहे दारोगा नदीम ने बताया कि आरोपित अफसर के दो मोबाइल नंबर दिए गए हैं लेकिन किसी नंबर पर बात नहीं हो पा रही है। मामले की जांच के बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी।
बेटे ने कहा मां के साथ मारपीट में उसे भी दिया धक्का
पटना नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर राकेश कुमार झा पटना के वेद नगर में रहते हैं। उनके बेटे प्रत्यूष झा ने रुपसपुर थाना को दिए गए आवेदन में कहा है कि उसके पिता मां के साथ घरेलू हिंसा करते हैं। आरोप है कि राकेश कुमार झा ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मरपीट की है। इस घटना में पीड़ित बेटे ने कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
रुपसपुर थाना की पुलिस आवेदन पर जांच करने में जुटी है। वह कई ऐसे बिंदुओं पर आरोपित अफसर से पूछताछ करने का प्रयास कर रही है जो आरोप लगाए गए हैं। मामले की जांच में जुटे दारोगा नदीम का कहना है कि इस मामले में आरोपित अफसर से संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन शुक्रवार की शाम तक उनसे बात नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Be First to Comment