मंगलवार को गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे होकर सिंदरी खाद कारखाना के लिए भारी सयंत्र ले जा रही वाहनों को पास कराने के लिये प्रखंड क्षेत्र की बिजली करीब 5 घंटे तक काट दी गयी थी। भारी वाहनों को इस रूट से प्रवेश कराने को लेकर यहां की बिजली को काटना भी आवश्यक था। बता दें कि साहेबगंज से खाद कारखाना सिंदरी के लिए विशेष रुप से संयंत्र ले जाए जा रहा था। जिस कारण इसकी सूचना पूर्व में ही बिजली विभाग के आला अधिकारियों को दी गई थी।
सूचना पर वाहन के गुजरने को लेकर नारायणपुर की कई स्थानों पर बिजली का जंपर काट दिया गया था साथ ही साथ 5 घंटे बिजली आपूर्ति को बाधित भी किया गया। भारी वाहनों में आवश्यक संयंत्र ले जा रहे चालकों ने बताया कि काफी कम स्पीड से भारी संयंत्रों को लेकर खाद कारखाना सिंदरी के लिए ले जाया जा रहा है। जो गोविंदपुर साहेबगंज रूट से जा रही है। जिस कारण वाहनों को सुलभ तरीके से गुजरने हेतु बिजली विभाग को बिजली काटनी पड़ती है ताकि करेंट का प्रवाह संयत्र या वाहनों में नही हो। ऐसे भारी वाहनों को इस रूट से गुजरते देखने के लिए आसपास के लोग घंटों तक सड़कों पर टकटकी निगाह से देख रहे थे। यह दूसरी बार है जब इस रूट से होकर ऐसे वाहनों को गुजारने के लिए बिजली विभाग को आपूर्ति बंद कर देना पड़ता है।
Be First to Comment