बिजली बिल जमा करने के लिए बिजली विभाग द्वारा कैंप का आयोजन किया जाएगा। उक्त बातों की जानकारी देते हुए बिजली विभाग के कनीय अभियंता राकेश कुमार ने कहा कि सभी उपभोक्ता अपना बकाया राशि इस कैंप में आकर जमा कर सकते हैं और अपना विद्युत संबंध विच्छेद से बच सकते हैं।
कनीय अभियंता ने कहा कि 11 जनवरी को नाला के रंगासोला, 12 जनवरी को नाला के मरालो तथा कुंडहित के खजूरी, 19 जनवरी को बामनडीहा पावर सब स्टेशन, 25 जनवरी को गेड़िया, 28 जनवरी को बिंदापाथर, 29 जनवरी को फतेहपुर बाजार में कैंप का आयोजन किया जाएगा।
Be First to Comment