सोशल मीडिया फेसबुक पर फेक आईडी बनाने और महिला को फोन पर अश्लील मैसेज भेजने की प्राथमिकी गुमला थाना में दर्ज की गई है। मामला सदर थाना अंतर्गत राजनगर का है। वहां की एक महिला ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि चार सितंबर 2020 को उसके भाई सुदामा तिर्की के द्वारा जानकारी दी गई कि मेरे नाम से फेसबुक पर किसी लड़के ने फेक आईडी बनाई है।
साथ ही माता-पिता की फोटो भी अपलोड कर दी है। इसके अलावा उस आईडी के सहारे वह मेरे कुछ दोस्तों से बातचीत भी करता है। महिला का कहना है कि उस आईडी के माध्यम से वह मेरे बारे में जानकारी हासिल करता है और मोबाइल पर भी अश्लील मैसेज भेजा जाता है।
Be First to Comment