BJP की विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने हेमंत सरकार पर हमला बोला है। शुक्रवार को BJPप्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि पूरे एक साल में महिला उत्पीड़न, बाल शोषण और अपराध की घटनाएं बढ़ी है। अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं।
नीरा यादव ने कहा कि हेमंत सरकार में हिम्मत है अपराधियों को बेखौफ तरीके से अपराध करने का। क्योंकि वे जानते हैं कि हेमंत हैं तो उन्हें कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि युवाओंको रोजगार नौकरी के स्थायीकरण करने का भरोसा दिया गया था लेकिन अब वे छला हुआ महसूस कर रहे हैं।
मंत्री को मुख्यमंत्री से बात करने के लिए पत्र लिखना पड़ता है
नीरा यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने पास ही इतना विभाग रखे हुए हैं कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वे कौन से विभाग के कार्य को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर सरकार नहीं चल सकती। सरकार नियमित रूप से कैबिनेट का बैठक तक नहीं कर पा रही है। मंत्रियों को भी मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पत्र लिखना पड़ रहा है। ऐसे में कल्पना कर सकते हैं कि आम जनता की क्या स्थिति होगी।
रघुवर सरकार के कार्यों का उद्घाटन कर पीठ थपथपा रहे हैं
नीरा यादव ने कहा कि पिछले सप्ताह सरकार ने ढेर सारे भवन का उद्घाटन कर अपना पीठ थपथपाई। लेकिन वे भूल गए कि उद्घाटन करने के लिए पहले शिलान्यास करना होता है और उसके सारे शिलापट्ट पर रघुवर सरकार का नाम लिखा है।
बेटियों की शिक्षा स्वास्थ्य चौपट
नीरा यादव ने कहा कि हेमंत सरकार में बेटियों की शिक्षा और स्वास्थ्य को चौपट कर दिया गया है। पिछली सरकार में बेटियों को आयरन की गोली और सेनिटरी नैपकिन बांटा जाता था लेकिन मौजूदा सरकार में इसे लेकर कोई रणनीति नहीं है। ठीक है लॉकडाउन लग गया था लेकिन ये उन तक पहुंचाया तो जा सकता है। यही हाल मध्याह्न भोजन का हो रखा है।
शिक्षक नियुक्ति पर लगा ब्रेक
शिक्षा को बेहतर बनाने का जो रोडमैप बनाया गया था उसे भी खत्म कर दिया गया। विद्यालयों को आगे बढ़ाने की दिशा में एक भी बैठक नहीं है।विद्यालयों को अपग्रेड करने की दिशा में कोई काम नहीं। शिक्षकों की नियुक्ति पर ब्रेक लग गया। बीजेपी की सरकार ने 41 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की लेकिन इस सरकार में कोई नियुक्ति नहीं। प्राथमिक स्कूल से लेकर कॉलेज तक के शिक्षकों की नियुक्ति की जो प्रक्रिया रघुवर सरकार ने शुरू की थी उसे हेमंत सरकार ने पूरी तरह रोक दिया गया।
Be First to Comment