पूर्व एसडीओ सह जमुई के वरीय उपसमाहर्ता कुमार अनुज के खिलाफ शिक्षा विभाग की ओर से किए गए सर्टिफिकेट केस की सुनवाई गुरुवार काे हाेगी। इस मामले की सुनवाई भी लंबे अरसे बाद शुरू हाेगी। काेराेना की वजह से इस मामले की सुनवाई नहीं पा रही थी।
बागबाड़ी में दुकान आवंटन में पूर्व एसडीओ ने शिक्षकाें काे लगा दिया था। इसके बाद शिक्षा विभाग ने इस पर आपत्ति की थी। इसके बाद बागबाड़ी में किए गए कामाें के दाैरान उन शिक्षकाें के वेतन की राशि पूर्व एसडीओ कुमार अनुज से वसूलने के लिए शिक्षा विभाग ने किया था। इस मामले की बीते तीन साल से सुनवाई चल रही है।
Be First to Comment