भोंडसी थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद पकड़े गए दोनों बदमाशों की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच सेक्टर-39 की टीम ने गिरोह के दो अन्य बदमाशों को मंगलवार को रोहतक-हिसार बाइपास से गिरफ्तार कर लिया। इन बदमाशों की पहचान बीकानेर राजस्थान की इंद्रा कॉलोनी निवासी अमित गोदारा उर्फ श्यामा व रोहतक के गांव भाली आनंदपुर निवासी श्रीभगवान के रूप में हुई।
इनके कब्जे से पुलिस ने चार देसी पिस्टल, 20 कारतूस, एक मास्टर चाबी, 6 अतिरिक्त मैगजीन, 4 मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया है। एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि बदमाशों का साथी राहुल बराड़ फरार है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि दिलप्रीत उर्फ बाबा के कहने पर यह अपने साथियों के साथ गाड़ी लूटने आए थे।
Be First to Comment