पूर्व में एक वर्ष तक जिले में डीडीसी के रूप में सेवा दे चुके प्रणव कुमार ने मंगलवार की शाम मुजफ्फरपुर के 127वें जिलाधिकारी का प्रभार ग्रहण किया। डीडीसी सुनील कुमार झा से डीएम पद का प्रभार लिया। प्रभार लेने के बाद मंगलवार की शाम अधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक की।
उन्होंने अपर समाहर्ता राजेश कुमार तथा जिला भू-अर्जन अधिकारी माे. उमैर से जमाबंदी की स्थित के साथ ही एनएच-77 बायपास समेत अन्य याेजनाओं के लिए हाे रहे भू-अर्जन की जानकारी ली। जिला लाेक शिकायत निवारण अधिकारी अशोक कुमार से जिले में आए बाढ़ के साथ ही लाेक शिकायत निवारण की स्थित की जानकारी ली।
इस दैारान अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन अतुल कुमार वर्मा, जिला अवर निबंधक राकेश कुमार, एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार, एसडीओ पश्चिमी अनिल कुमार दास, डीसीएलआर पूर्वी स्वप्निल, डीआरडीए निदेशक चंदन चाैहान, डीपीआरओ कमल सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। प्रभार लेने के बाद डीएम ने प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार से मुलाकात की।
Be First to Comment