दोतल्ला पंचायत रीवर साइड में गुरुवार को राज्य सरकार कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग (गव्य विकास निदेशालय) द्वारा दुधारु गाय प्रबंधन व पशु पोषण विषय पर एक दिवसीय स्थल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण रामगढ़ जिला गव्य विकास कार्यालय द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण में जिला गव्य तकनीकी पदाधिकारी बाल्मीकि प्रसाद, तपेंद्र कुमार महतो, सोहराम महतो ने 70 गाय पालक, दुग्ध उत्पादक, ग्रामीणों को दुधारु गाय पालने की विधि (राशनिंग), खुराख, कृतिम गर्भाधान, साल में होने वाली बीमारियों की जानकारी, इसका उपचार, विषाणु रोगों से बचाव हेतु टीकाकरण और गाय की किस्मों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। मौके पर मुखिया लव कुमार महतो, बिरसा उरांव, विनय कुमार, सुभाष पांडेय, आतोषि मुखर्जी, छुवि देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Be First to Comment