लखनऊ. विकास की योजनाओं को धरातल पर लाकर लोगों को लभान्वित करने के मामले में उत्तर प्रदेश के छह जिलाधिकारियों ने देश के 50 लोकप्रिय जिला कलक्टरों की सूची में जगह बनाई है। फेम इंडिया-एशिया पोस्ट के सर्वे 2020 में यूपी के सर्वाधिक छह डीएम हैं, जिन्हें विकास के 10 मानदंडों पर परखा गया है। इन मानडंडों में शानदार गवर्नेंस, दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, जवाबदेह कार्यशैली, अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता, गंभीरता और व्यवहार कुशलता जैसे आधार शामिल हैं। इन छह डीएम के नाम निम्न हैं-
1. कर्त्तव्यनिष्ठ – कौशल राज शर्मा (जिलाधिकारी – वाराणसी)
2. प्रभावशाली – के विजयेन्द्र पांडियान (जिलाधिकारी – गोरखपुर)
3. उड़ान – अदिति सिंह (जिलाधिकारी – हापुड़)
4. शानदार – डॉ मन्नान अख्तर (जिलाधिकारी – जालौन)
5. दूरदर्शी – वैभव श्रीवास्तव (जिलाधिकारी – पीलीभीत)। वैभव वर्तमान में रायबरेली के डीएम हैं।
6. व्यवहार कुशल – नवनीत सिंह चहल (जिलाधिकारी – चंदौली)
ये भी पढ़ें- हाजी महबूब ने कहा, मंदिर निर्माण से एतराज नहीं, लेकिन बाबरी विध्वंस करने वालों को मिले सजा
अन्य राज्यों के इतने डीएम सूची में शामिल-
इसके बाद इस लिस्ट में बिहार के पांच डीएम शामिल हैं। गुजरात के तीन जिला कलक्टर, वहीं राजस्थान, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से दो-दो कलक्टरों को इसमें जगह मिली है। पश्चिम बंगाल से भी दो डीएम को जगह मिली है वहीं छत्तीसगढ़ से एक जिला कलक्टर को जगह दी गई है।
ये भी पढ़ें- दोषियों को कानूनी दायरे में कुचलने का काम करेगी यूपी सरकार- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद
Be First to Comment