क्राइम रिपोर्टर, भोरे।भोरे में कपड़ा दुकान में चोरी करते हुए एक युवक को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसकी धुनाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया। जिससे पूछताछ कर पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया है।बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के बिठुवा गांव निवासी विजय कुमार चौरसिया भोरे के गंडक कॉलोनी के पास भवानी इंटरप्राइजेज नाम से एक कपड़े की दुकान चलाते हैं। मंगलवार की शाम वे दुकान के बाहर बैठे हुए थे।इसी बीच एक युवक पीठ पर बैग लिये दुकान के अंदर घुस गया और दुकान का काउंटर खोल कर उसमें रखे पैसों को अपने जेब में रख वहां से निकलने लगा।
इसी बीच दुकानदार की नजर युवक पर पड़ी, तो उन्होंने उससे पूछताछ की।पूछने पर युवक ने बताया कि सामान खरीदने के लिए अंदर गया था।शक होने पर दुकानदार ने युवक को वहीं रोक कर काउंटर की तलाशी ली, तो पैसे गायब मिले।उसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पूरा मामला सामने आया। इसके बाद आसपास के दुकानदारों ने उसकी धुनाई करते हुए पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। बता दें कि बीते एक जनवरी को भी उनकी दुकान के काउंटर से पैसे की चोरी की गई थी।
Be First to Comment