दिल्ली में एनसीआर में प्रदूषण में लगातार इजाफा हो रहा है। दिल्ली में मंगलवार को एयर इंडेक्स (एक्यूआई) किया 400 के पार पहुंच गया। प्रदूषण कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों का कहना है कि बुधवार को राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या और गंभीर हो सकती है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक सोमवार सुबह दिल्ली के पटपड़गंज में वायु गुणवत्ता स्तर 400 पहुंच गया।
प्रदूषण के कारण मंगलवार सुबह हालात और भी ज्यादा खराब हो गए हैं। हवा की गुणवत्ता स्तर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है। सफर इंडिया के वैज्ञानिकों के अनुसार फिलहाल हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी चल रही है। हवा की गति मंद और लगभग शांत है। ऐसे में अगले एक दो दिन और अभी वायु प्रदूषण में वृद्धि होने की संभावना है और दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का लेवल बढ़ सकती है।
जबकि बुधवार को कुछ समय के लिए गंभीर श्रेणी में भी जा सकता है। वहीं सफर इंडिया के अनुसार अब पराली का जलना काफी कम हो गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने के केवल 149 मामले सामने आए हैं। दिल्ली के वायु प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी भी महज 6 प्रतिशत दर्ज की गई।
Be First to Comment