पटना हाईकोर्ट ने 6 ADJ और सत्र न्यायाधीशों का किया तबादला किया है। इसके अलावा कई सब जज सह CJM और सब जज सह ACJM को भी बदला गया है। झंझारपुर के ADJ त्रिलोकी दूबे को पटना का ADJ और सब जज बनाया गया है। बांका के ADJ शत्रुघ्न सिंह, बाढ़ के ADJ और सेशन जज बनाकर भेजे गये हैं। सुपौल के ADJ रविरंजन मिश्रा को भी बाढ़ भेजा गया है। बेतिया के ADJ सत्यनारायण शिवहरे दानापुर के ADJ और सेशन जज बनाये गये हैं। बगहा के ADJ कमला प्रसाद और मधुबनी के ADJ राकेश कुमार तिवारी को भी पटना का ADJ और सेशन जज बनाया गया है।
वहीं, सुपौल के सब जज सह CJM विवेक राय बक्सर के सब जज सह ACJM बनाकर भेजे गये हैं। कटिहार के सब जज 1 सह ACJM का पटना के पालीगंज में तबादला किया गया है। बेनीपुर दरभंगा के सब जज सह ACJM दीपक कुमार और मो. फिरोज अकरम दरभंगा भेजे गये हैं। बेनीपट्टी मधुबनी के सब जज सह ACJM अमित कुमार तिवारी पटना, बांका के सब जज सह ACJM, मिथिलेश कुमार बाढ़, झंझारपुर के सब जज सह ACJM राकेश कुमार यादव पटना सिटी, बगहा के सब जज सह ACJM अमलेश कुमार सिंह पटना, पूर्णिया के सब जज सह ACJM नवीन कुमार श्रीवास्तव दानापुर, सुपौल के सब जज सह ACJM प्रह्लाद कुमार दानापुर भेजे गये हैं।
इनके अलावा बायसी पूर्णिया के सब जज सह ACJM मनीष कुमार जायसवाल का तबादला पटना सिटी, बेतिया के सब जज सह ACJM पंकज पांडेय का दानापुर, किशनगंज के सब जज सह ACJM अभिषेक कुमार मिश्रा का दानापुर और सुपौल के सब जज सह ACJM लाल बहादुर प्रसाद का तबादला पटना सिटी किया गया है। इन सभी न्यायाधीशों के स्थानांतरण के प्रति बिहार के मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, कानून विभाग, अकाउंटेंट जनरल, पटना हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार के अलावा अन्य विभागों को भेज दी गई है। सभी न्यायाधीशों को अधिसूचना जारी होने के बाद तत्काल प्रभाव से चार्ज ले लेना है।
Be First to Comment