बिष्टुपुर सीएच (सर्किट हाउस) एरिया में रहने वाले टाटा स्टील के पूर्व अधिकारी निरूप मोहंती के घर की दूसरी मंजिल से गिरकर नौकरानी की मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह की है, लेकिन मृतका के बेटे राकेश गोराई और अन्य लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बुधवार को बिष्टुपुर थाने में हंगामा किया।
मृतका की पहचान सोनारी खूंटाडीह बी ब्लॉक निवासी मंगली गोराई (55) के रूप में की गई। डीएसपी (सीसीआर) अरविंद कुमार ने थाने पहुंचकर परिजनों से लिखित शिकायत ली। उनकी शिकायत के सभी बिंदुओं पर जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।
परिजन इस बात से आक्रोशित थे कि घटना की जानकारी उन्हें निरूप मोहंती से नहीं मिली। कागलनगर (सोनारी) में मंगली गोराई काम करने नहीं पहुंची तो वहां की मालकिन ने घटना का पता करने के बाद मृतका के परिवार को सूचना दी।
पुलिस का है कहना
बिष्टुपुर थाना प्रभारी विष्णु राउत ने कहा कि निरूप मोहंती के घर पर काम करने वाली महिला छत से गिरकर मर गई है। महिला कैसे गिरी, इसकी जानकारी ली जा रही है। परिवार वाले मामला को संदिग्ध बता रहे हैं, जबकि निरूप मोहंती का कहना है कि महिला धूप सेंकने के लिए छत पर गई थी। वह कैसे गिरी, इसकी जानकारी नहीं है। फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच हो रही है। शव को TMH के शीतगृह में रखा गया है। गुरुवार को पोस्टमार्टम होगा। रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
Be First to Comment