गोपालगंज में एक होटल संचालक को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला। हादसे में उसकी मौत हो गई है। पिछले 12 घंटे में 3 लोगों को अपराधियों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी है लेकिन पुलिस कुछ कर नहीं पा रही है। मंगलवार देर रात होटल संचालक होटल बंद करके घर लौट रहा था, उसी वक्त अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया। घटना बंजारी चौक के पास की है। मृतक की पहचान अमित कुमार उर्फ छोटू (25 वर्ष) के रूप में की गई है। मौत से आक्रोशित लोगों ने NH-28 को जाम कर दिया है। इसके कारण बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाली गाड़ियां जाम में फंसी हुई है। 2 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई है, जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है।

घर लौट रहे होटल संचालक को गोलियों से भूना, आक्रोशित लोगों ने NH-28 जाम किया [Source: Dainik Bhaskar]
More from बिहार समाचारMore posts in बिहार समाचार »
- कंकड़बाग थाना नहीं कर रहा FIR; साल भर पहले की थी लव मैरिज, रविवार को कमरे में मिली थी लाश [Source: Dainik Bhaskar]
- सोशल मीडिया अकाउंट में लगी लड़की की तस्वीर तो चौंक गए पूर्व मंत्री; केस दर्ज कराया [Source: Dainik Bhaskar]
- ससुराल वालों ने शव भी गायब किया; सास-ससुर अरेस्ट, फरार पति-जेठानी के साथ शव भी खोज रही पुलिस [Source: Dainik Bhaskar]
- भूपेंद्र यादव के राजद के सफाए पर भड़के जगदानंद, कहा- हर *** वाले का जवाब नहीं दिया जाता [Source: Dainik Bhaskar]
- पटना के 16 सेंटरों में इंजेक्शन लगाने वालों को पहले ट्रेनिंग का टीका लगाएंगे ट्रेनर, बुधवार को आखिरी इंटरनल ड्राई रन [Source: Dainik Bhaskar]
Be First to Comment