गोपालगंज में NH-28 पर तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। इसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के बथना बाजार के पास की है। घटना के बाद NH-28 पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिस कारण करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस को जब्त कर उसके चालक (महेंद्र सिंह) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अनुसार बस काफी तेज रफ्तार में थी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के बरवा कपरपुरा गांव निवासी अतीश कुमार के रूप में हुई है।
परिजनों का कहना है कि मृतक अपने दोस्त फैजल के साथ कुचायकोट की ओर आ रहे थे। इस दौरान NH-28 पर बथना बाजार के पास तेज रफ्तार बस ने बाइक को रौंद दिया। बस में फंसकर बाइक सवार 100 मीटर आगे तक घसीटते चला गया। अतीश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त फैजल गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Be First to Comment