डुमरिया-पटना स्टेट हाईवे 69 से लिंक होकर डुमरी-बारा गांव से होते हुए चांसी एवं आमस प्रखंड के नीमा गांव जाने वाली सड़क करीब पंद्रह वर्षों से जर्जर स्थिति में है। इसके कारण उस सड़क से आने जाने वाले लोगों को परेशानी होती है। सड़क पुरानी होने के कारण बीच सड़क पर सैकड़ों गड्ढे हो गए है, जिस पर पैदल चलने वाले लोग भी सुरक्षित नहीं रहते।
डुमरी के समाजसेवी मो गुलजार खां, मो शब्वाब खां, मो मिनहाज खां ने बताया 2000 में शकील अहमद खां के गुरुआ विस क्षेत्र से विधायक बनने के बाद डुमरी-बारा सड़क का निर्माण हुआ था। निर्माण के बाद पांच वर्ष तक सबकुछ ठीक-ठाक रहा, उसके बाद से सड़क जर्जर होकर अब गड्ढे में तब्दील हो गई है। इस सड़क से डुमरी-बारा के अलावा चांसी, बेलदार विगहा, वैदा, नीमा, सेनीचक, झिकटिया, जयविगहा, चाल्होपुर के समेत डेढ़ दर्जन से अधिक गांव के लोगों को प्रखंड मुख्यालय जाने का यही रास्ता है।
एक प्रखंड को दूसरे प्रखंड से जोड़ती है डुमरी-बारा सड़क: डुमरी-बारा सड़क चांसी गांव के टोला वैदा होकर आमस प्रखंड के महुआवां पंचायत के एक दर्जन गांव हो जोड़ती है। साथ ही पलुहारा पंचायत के लोंगो का शेरघाटी अनुमंडल मुख्यालय जाने का यही मुख्य सड़क है। लेकिन इस सड़क को जर्जर होने कारण बारा एवं चांसी के ग्रामीणों को गुरुआ-करमाईन सड़क स्टेट हाईवे से होकर शेरघाटी मुख्यालय जाने में काफी समय लगता है।
Be First to Comment