भागलपुर में खाद व्यवसायी के पुत्र की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है। पिछले ही दिनों अनुज देव मंडल के पुत्र सुशांत कुमार शिवम की हत्या हो गई थी। पुलिस ने गुरुवार को मोइद्दीनपुर निवासी भोलू केसर और मोहम्मद लाल अंग्रेज को गिरफ्तार कर लिया।
सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि सुशांत की हत्या से कुछ दिन पहले ही उसके चाचा का फोन चोरी हो गया था। अपराधी इसी फोन से दूसरे अपराधी से सम्पर्क साध रहे थे। ये मोबाइल पुलिस के हाथ लग गई, जिससे बाद कॉल रिकॉर्डिंग खंगाली कर हबीबपुर थाना क्षेत्र के मोइद्दीनपुर निवासी भोलू केसर और मोहम्मद लाल अंग्रेज को गिरफ्तार कर लिया गया।
क्या था मामला-
5 नवंबर 2020 को सुशांत अपने मित्र सुमन के साथ अपने दुकान से 25 लाख रुपया जमा करने बैंक जा रहा था। तभी रास्ते में अपराधियों ने पहले सुशांत को घेरा और फिर रुपए से भरा बैग छीनने लगे। जब सुशांत ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने सुशांत को गोली मार दी। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई और अपराधी 25 लाख रुपए लेकर फरार हो गए।
Be First to Comment