लखनऊ , मुख्यमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान की तैयारियों की समीक्षा की उन्होंने ने अधिकारियो को दिए ये निर्देश।
> प्रदेश में प्रारम्भ होने जा रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन ,अभियान की सभी तैयारियां सुनिश्चित किए जाने के निर्देश
> कोविड वैक्सीन सम्बन्धी टीकाकरण भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार किया जाए: मुख्यमंत्री
> कोविड वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में सुरक्षित स्टोरेज, प्रभावी कोल्ड चेन सिस्टम, उपकरणों की उपलब्धता तथा सुगम
ट्रांसपोर्टेशन व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश
> कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को सफलतापूर्वक संचालित किया जाए
> टीकाकरण स्थल पर पर्याप्त स्थान, पेयजल की उपलब्धता, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, पर्याप्त
मात्रा में वैक्सीन एवं अन्य लाॅजिस्टिक्स की उपलब्धता रहे
> वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में 09 लाख हेल्थ केयर वर्कर्स, द्वितीय क्रम में फ्रण्टलाइन वर्कर्स, तीसरे चरण में 50 वर्ष की आयु से अधिक तथा कोविड प्रोटोकाॅल के अनुसार गम्भीर रोगों से पीड़ित 50 वर्ष आयु तक के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करायी जाएगी
> जनपद स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन अभियान की जिम्मेदारी जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी की होगी
> कोविड-19 प्रोटोकाॅल के दिशा-निर्देशों तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो व्यवस्थाएं तय की गई हैं, उनका शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए
> टीम वर्क और अन्तर्विभागीय समन्वय के आधार पर वैक्सीनेशन अभियान को सफलतापूर्वक संचालित किया जाए
> 10 जनवरी, 2021 से प्रारम्भ होने वाले ‘मुख्यमंत्री आरोग्य मेले’ के दौरान आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र व्यक्तियों
को गोल्डन कार्ड वितरण सम्बन्धी कार्यवाही की जाए
> अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की स्वास्थ्य सुरक्षा राज्य सरकार की प्रतिबद्धता
Be First to Comment