दिल्ली जल बोर्ड के कोरोना संक्रमित कर्मचारियों को बुधवार को दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढ़ा ने वीडियो संदेश जारी कर उनकी सराहना करते हुए उन्हें दिल्ली सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
राघव चड्ढ़ा ने कोविड-19 महामारी के दौरान अविश्वसनीय काम के लिए दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियों की सराहना की और कहा कि आप सभी दिल्ली जल बोर्ड के अग्रणी योद्धा हैं, सिर्फ अरविंद केजरीवाल सरकार ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली और पूरे देश को आपके ऊपर गर्व है।
उपाध्यक्ष ने कहा कि जल जीवन है और कोविड-19 महामारी के सबसे बुरे दौर में भी दिल्ली जल बोर्ड के हर सदस्य ने ये सुनिश्चित किया कि जीवन के लिए जरूरी ये संसाधन दिल्ली के हर घर में पहुंचता रहे।
मैं आपको बता नहीं सकता कि आज दिल्ली का हर इंसान आप सभी के प्रति खुद को ऋणी मान रहा है।
चड्ढ़ा ने कहा कि “इस अनिश्चित समय में ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम आपकी हर जरूरत का ख्याल रखें. अपनी किसी भी परेशानी के लिए आप दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार से संपर्क करने में संकोच ना करें।
Be First to Comment