कोरोना वैक्सीन के पूर्वाभ्यास के लिए चिन्हित की गई सभी छह साइट्स को जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा मॉडल साइट बनाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एसओपी के अंतर्गत बेहतर व्यवस्था की जाएगी। जिससे कि इन्हीं के तर्ज पर अन्य साइट्स भी बनाई जा सकें।
मंगलवार को प्रदेश के मुख्य सचिव एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा ली गई बैठक में जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस बैठक में जिले में पूर्वाभ्यास को लेकर की गई तैयारियों पर मंथन भी किया गया।
गुड़गांव में सात जनवरी को कोरोना वैक्सीन का पूर्वाभ्यास होना है। जिला स्तर पर इसकी सभी तैयारियां स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कर ली हैं। तय नियमानुसार विभाग को वैक्सीनेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवश्यकता अनुसार कंप्यूटर ऑपरेटर, आंगनवाड़ी वर्कर और पुलिसकर्मी भी मुहैया करवा दिए गए हैं। जो पूर्वाभ्यास के दौरान अपनी-अपनी निर्धारित जिम्मेदारियां निभाएंगे।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमपीस सिंह ने बताया कि पूर्वाभ्यास सुबह 11 से तीन बजे तक होगा। इस दौरान प्रत्येक साइट पर 25-25 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण होगा। जिन स्वास्थ्यकर्मियों को पूर्वाभ्यास के लिए चुना गया है, उन्हें विभाग बुधवार को मैसेज भेजकर वैक्सीनेशन साइट और टीकाकरण के समय की जानकारी देगा।
टीकाकरण के बाद व्यक्ति को आधे घंटे तक निगरानी में वहीं रखा जाएगा। जिले में पूर्वाभ्यास वजीराबाद स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, दौलताबाद स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बसई एंक्लेव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, चौमा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सेक्टर-56 स्थित सामुदायिक केंद्र और भांगरोला स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में किया जाएगा।
Be First to Comment