जिले में चोरों का हौंसला बुलंद है यहां चोर मस्त पुलिस पस्त वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। पिछले कुछ दिनों से चोरों ने बिजली सब स्टेशन को टारगेट कर रहे हैं। बीती रात जिले के कुंडहित बिजली सब स्टेशन में लाखों रुपये के क्वायल सहित अन्य सामानों की लूट अपराधियों ने कर लिया।
अपराधियों ने रात भर सब स्टेशन कर्मी को बंदूक की नोंक पर बंधक बनाए रखा। सुबह अपराधियों ने बिजली सामानों को लूट कर चलते बने। कुंडहित थाने में दिए आवेदन के अनुसार अपराधियों ने 5 लाख रुपए मूल्य का सामान लूट लिए। जेई राकेश कुमार के आवेदन पर कुंडहित थाना में मामला दर्ज किया गया है। लूट की इस घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। वह पुलिस के कार्यशैली पर भी लोग उंगली उठाने लगे हैं।
Be First to Comment