दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हथियार तस्कर आशीष कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 35 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और 60 कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी ने डिजायर कार में स्टेपनी के भीतर हथियार छिपा रखे थे। पुलिस अब इससे पूछताछ कर उसके रैकेट में शामिल लोगों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है। डीसीपी स्पेशल सेल संजीव कुमार यादव ने बताया सात जनवरी को इलाहाबाद निवासी इस हथियार तस्कर के बारे में इनपुट मिला।
पता चला यूपी नंबर की कार कल्याण पार्श्वनाथ मंदिर मार्ग, पीतमपुरा में हथियार पहुंचेंगे। दोपहर करीब 12 बजे ट्रेप लगा कार को रोक लिया। कार में रखी स्टेपनी से 19 और दरवाजों की गुप्त जगहों से चार-चार पिस्टल बरामद हुए। आरोपी सप्लायर ने बताया वह बड़वानी, मध्य प्रदेश के रहने वाले प्रहलाद उर्फ जग्गू से हथियार लेकर आया था। आशीष ग्रेजुएट है। वह दो सालों से हथियार तस्करी में लिप्त था। दिल्ली, यूपी और हरियाणा में हथियार सप्लाई करता था। वह साढ़े सात हजार रुपये में खरीदी पिस्टल को वह 15 हजार में बेचता था।
Be First to Comment