बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोहड़ी की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर अपने बचपन की फोटोज शेयर की है। इसी के साथ उन्होंने अपने बचपन में लोहड़ी मनाने का किस्सा भी सुनाया है। उनका यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वे सोशल मीडिया पर उन्हें लोहड़ी की बधाई दे रहे हैं।
दरअसल अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए एक पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने अपने बचपन के कुछ फोटो शेयर किए हैं। इन फोटोज के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “हिमाचल में हमारी एक परंपरा है लोहड़ी गाने की, जहां हम छोटे बच्चे ग्रुप बनाकर पड़ोस में लोहड़ी गाकर पैसे और मिठाइयां इकट्ठा करते थे, गांव में बच्चे और संयुक्त परिवारों के बच्चे शहरों के बच्चों से ज्यादा मजे में रहते हैं खैर, हैप्पी लोहड़ी 2021”
काम की बात करें तो अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वही थलाइवी की शूटिंग वह खत्म कर चुकी हैं और तेजस की शूटिंग इसी साल शुरू करने वाली है। जिसमें वे भारतीय वायु सेना की पायलट का किरदार निभाएंगी।
Be First to Comment