औरंगाबाद के भरथौली में एक युवक शराब पीकर ऐसा सोया कि सुबह जग ही नहीं सका। शुक्रवार देर रात उसे दोस्त ने अपनी कार से ममेरी बहन के घर छोड़ा था, जहां परिजनों ने उसे सोया हुआ समझकर सोने दिया। सुबह जब उसे जगाने पहुंचे तो युवक मौत की नींद में सो चुका था। मृतक की पहचान गया निवासी पप्पू सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार (20 साल) के रूप में की गई है। घटना के बाद पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस अभी जहरीली शराब पीने से मौत की बात से इंकार रही है। पप्पू सिंह ने बेटे की मौत की खबर सुनकर कहा कि इधर बहुत पी रहा था।
ममेरी बहन के घर गया था प्रिंस
प्रिंस अपने मामा के घर में रहता था। रमेश चौक के पास एक वह ज्वेलरी शॉप पर काम करता था। परिजनों ने बताया कि शराब की लत ऐसी थी कि काम के बाद शाम को वह शराब पीकर टुल हो जाता था। शुक्रवार को भी उसने खूब शराब पी रखी थी और अपने दोस्त को सिन्हा कॉलेज मोड़ के पास स्थित अपनी बहन के यहां छोड़ने को कहा। वहां जब घर पहुंचा तो दोस्त उसे रुम में छोड़कर चला आया। इधर, सुबह जब परिजनों ने उसे उठाने का प्रयास किया तब तक उसकी जान जा चुकी थी।
Be First to Comment