नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के करमदाहा में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में प्रति वर्ष लगने वाला मेला इस बार को कोविड-19 की महामारी को देखते हुए सरकार के दिशा निर्देश पर नहीं लगेगा। प्रखंड क्षेत्र के लोगों में मेला के आयोजन नहीं होने की कारण निराशा और मायूसी के भाव देखा जा सकता हैं। यह पहली बार हो रहा है जब इस मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। हर साल इस मेले में पड़ोसी राज्य बंगाल, बिहार तथा यूपी से सैकड़ों दुकानें यहां लगती आयी है।
15 दिनों तक लगने वाला करमदाहा मेला अपनी ख्याति को बटोरता हुआ पूरे शबाब पर होता था। इस वर्ष कोरोना की महामारी ने मेला को बन्द करवा दिया जिस वजह से लोगों में निराशा के भाव है। कृषक वर्ग के लोग जो लोहे के सामान की खरीदारी इस मेले से करते थे उन्हें इस बार मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। मेला के आसपास दर्जनों गांव के ग्रामीण इस मेले के इंतजार में रहते थे कि कब करमदाहा का मेला आए और हम लोग पूरे बाल बच्चों सहित मेला का आनंद उठाने पहुंचे।
Be First to Comment