जिले में आतंक का पर्याय बने दो लाख रुपए के इनामी बदमाश मनोज मांगरिया सहित सज्जन उर्फ़ भोलू, विकास उर्फ़ महाले, संदीप उर्फ़ काला जठेड़ी, जंगली, बिल्ला, लाला, बिन्नी, विक्की, रवि मुजेड़ी, मिन्द्र, मनोज उर्फ़ जीरो, टेकचंद जैसे मोस्ट वांटेड अपराधियों की अब शामत आने वाली है, क्योंकि सीपी ओपी सिंह ने पुलिस को इन्हें जल्द पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस कमिश्नर मंगलवार को क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान कहा कि इस तरह के खतरनाक प्रवृत्ति के अपराधी समाज में अशांति फैलाकर लोगों में डर का माहौल पैदा करते हैं। इसलिए उनका लक्ष्य है ऐसे मुजरिमों को जल्द गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाए।
उन्होंने कहा कि इन अपराधियों के एकाउंट्स की आर्थिक जांच भी की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन्हें पैसा कहां से प्राप्त होता है। इसके साथ ही उन लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी जो इन अपराधियों को किसी प्रकार की सहायता प्रदान करते हैं। इस दौरान उन्होंने कई मामलों में अच्छा कार्य करने पर जहां क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की सराहना की वहीं उन्होंने शहर के लिए सिरदर्द बने उक्त बदमाशों को जल्द पकड़ने के निर्देश भी दिए।
बैठक में कमिश्नर ने उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी इंस्पेक्टर विमल, क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी अनिल कुमार, क्राइम ब्रांच ऊंचागांव प्रभारी जगमिन्द्र, क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 प्रभारी सुमेर सिंह और क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 प्रभारी राकेश सिंह को प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया। बैठक में क्राइम ब्रांच की ओर से दिसंबर माह में किए गए कार्यों की समीक्षा भी की।
Be First to Comment