वर्ष 2018 के निकिता तोमर अपहरण कांड में नया मोड़ आ गया है। सरकार के आदेश पर इस केस की दोबारा हो रही जांच में पुलिस ने मुख्य आरोपी तौसीफ के पिता जाकिर हुसैन, मां असमीना व चाचा जावेद के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट ले रखा है। लेकिन तीनों फरार हैं।
पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपियों ने इसके लिए कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। जिस पर आज सुनवाई होगी। 26 अक्टूबर 2020 को बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा निकिता तोमर की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह परीक्षा देकर अपने घर जाने के लिए निकली थी।
इस हत्याकांड को तौसीफ ने अपने साथी रेहान के साथ मिलकर अंजाम दिया था। सरकार ने इस हत्याकांड की जांच के साथ-साथ दो साल पहले 2018 में निकिता के अपहरण कांड की भी दोबारा शुरू करने का आदेश दिया था।
Be First to Comment