अग लगने की घटना में कुंडहित प्रखंड के कोरंगापाड़ा में दो घर जलकर राख हो गया है। जानकारी के अनुसार प्रखंड के खाजूरी पंचायत अंतर्गत कोरंगापाड़ा में निवासी हेमलाल मुर्मू के घर में अचानक आग लग गई।
अगलगी के दौरान हेमलाल के घर और उसमें रखे सामानों के साथ-साथ खलिहान में रखा सारा पुआल जल गया। इस दौरान घर में रखा सभी सामान के साथ धान झाड़ने का मशीन, गैस चूल्हा आदि भी जलकर खाक हो गया। हेमलाल के घर में लगी आग जब तक बुझाई जाती तबतक आग ने पड़ोस में रहने वाले श्रीजन मुर्मू के घर को भी अपने लपेटे में ले लिया।
Be First to Comment