जामताड़ा के युवा नेता के रूप में पहचाने जाने वाले राजनेता सह समाजसेवी स्व अरविंद कुमार भैया उर्फ गुड्डू भैया के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर सूर्य मंदिर प्रांगण में पौधरोपण व कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के उप विकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा गुड्डू भैया की पुण्य तिथि पर पौधरोपण किया गया। इसके उपरांत दिवंगत नेता की माता सह समाजसेविका चमेली देवी व उप विकास आयुक्त द्वारा गरीब महिलाओं के बीच कम्बल का वितरण किया गया।
इस मौक़े पर पौध प्रहरी मनोहर राय अपने सामाजिक संस्थान के कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि देश में विभिन्न स्तर पर अनेक नेता और समाजसेवी होते है परंतु विरले ही देखा जाता है कि उनके जाने के बाद भी वे क्षेत्रवासी के दिलों में जिंदा रहते है। दिवंगत समाजसेवी के प्रति लोगों का यह समर्पण और भाव देख कर उनकी सेवाभाव और लोकप्रियता का पता चल रहा है।
वही पौध प्रहरी मनोहर राय ने कहा कि गुड्डू भैया की क्षेत्र में लोकप्रियता का पता जिले भर में आयोजित कार्यक्रम और यहां उपस्थित भीड़ के माध्यम से पता चल रहा है। इस मौक़े पर मनोज झा, राजकिशोर सिंह, अजीत कुमार, हिंदू रक्षा मंच के जिलाध्यक्ष सुभाष मिर्धा, जीतु सिंह, ह्रदय झा, राहुल कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। गौरतलब है कि गत वर्ष दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज के क्रम में उनका आकस्मिक निधन हो गया था जो पूरे जिले वासियों को स्तब्ध कर गया था।
Be First to Comment